नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वाइ-फाइ सुविधा शुरू

नयी दिल्ली. देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन नयी दिल्ली से यात्रा करनेवाले करीब पांच लाख यात्री सोमवार से शुरू हुई वाइ-फाइ सेवा का लाभ उठा सकेंगे. इंटरनेट को ‘नयी अनिवार्यता’ बताते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से सूचना-प्रौद्योगिकी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 10:02 PM

नयी दिल्ली. देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन नयी दिल्ली से यात्रा करनेवाले करीब पांच लाख यात्री सोमवार से शुरू हुई वाइ-फाइ सेवा का लाभ उठा सकेंगे. इंटरनेट को ‘नयी अनिवार्यता’ बताते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से सूचना-प्रौद्योगिकी के अधिकतम इस्तेमाल की कोशिश की जा रही है. मंत्री ने कहा कि स्टेशन पर आनेवाले लोग सभी 16 प्लेफॉर्म पर वाइ-फाइ सेवा का उपयोग कर सकेंगे. शुरुआती 30 मिनट के लिए सेवा मुफ्त होगी. उसके बाद मोबाइल फोन के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए यूजर को स्क्रैच कार्ड खरीदना होगा. 25 रुपये के कार्ड पर 30 मिनट और 35 रुपये के कार्ड पर एक घंटा वाइ-फाइ मिलेगा, जो 24 घंटे के लिए वैध होगा. स्क्रैच कार्ड पहाड़गंज और अजमेरी गेट दोनों ओर सहायता डेस्क पर चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version