तेनुघाट के दो नंबर यूनिट से उत्पादन शुरू नहीं

वरीय संवाददाता रांची : तेनुघाट के यूनिट नंबर दो से उत्पादन बंद है.इस कारण राज्य में 150 मेगावाट से अधिक की बिजली की कमी हो गयी है.इस कमी को पूरा करने के लिए बाधित रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. यहां के यूनिट नंबर एक से 161 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 12:02 AM

वरीय संवाददाता रांची : तेनुघाट के यूनिट नंबर दो से उत्पादन बंद है.इस कारण राज्य में 150 मेगावाट से अधिक की बिजली की कमी हो गयी है.इस कमी को पूरा करने के लिए बाधित रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. यहां के यूनिट नंबर एक से 161 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है.पतरातू से 120 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. राज्य में बिजली का उत्पादन 333 मेगावाट है. सेंट्रल सेक्टर व डीवीसी को मिलाकर 482 मेगावाट बिजली की उपलब्धता है.राज्य में 898 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है. वहीं 148 मेगावाट की कटौती की जा रही है.जिस कारण कई जगहों पर उपभोक्ताओं को बाधित रूप से बिजली दी जा रही है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि तेनुघाट के इस यूनिट से उत्पादन शुरू होने में कुछ वक्त लगेगा.जब तक यहां से उत्पादन शुरू नहीं हो जाता है तब तक बिजली की कटौती जारी रहेगी. रांची के कई इलाकों में दिन में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण बिजली की आपूर्ति थोड़ी देर बंद रही.

Next Article

Exit mobile version