टाइम रीडर्स पोल में जीते मोदी

न्यूयॉर्क. टाइम पत्रिका के वार्षिक’पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब के लिए चुनी गयी आठ हस्तियों में जगह नहीं बना सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्रिका द्वारा कराये गये ऑनलाइन पोल में इसके पाठकों ने यह उपाधि दी है. मोदी को पोल में पड़े करीब 50 लाख वोटों में से 16 फीसदी से ज्यादा वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 3:01 PM

न्यूयॉर्क. टाइम पत्रिका के वार्षिक’पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब के लिए चुनी गयी आठ हस्तियों में जगह नहीं बना सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्रिका द्वारा कराये गये ऑनलाइन पोल में इसके पाठकों ने यह उपाधि दी है. मोदी को पोल में पड़े करीब 50 लाख वोटों में से 16 फीसदी से ज्यादा वोट मिले और वह टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के लिए इस साल हुए पाठकों के पोल के विजेता रहे. अमेरिका में अगस्त में निहत्थे अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन की गोली मार कर हत्या करने के आरोपी श्वेत पुलिस अधिकारी डेरन विल्सन पर मुकदमा नहीं चलाने के ग्रांड ज्यूरी के फैसले के खिलाफ फग्यरु सन में विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को 9 प्रतिशत वोट मिले. टाइम ने कहा, भारत के पाठकों की मजबूत हिस्सेदारी से मोदी को पहले स्थान पर पहुंचने में मदद मिली. पत्रिका ने कहा, किसी अन्य देश से ज्यादा वोट भारत के लोगों ने किया, इसमें केवल अमेरिका अपवाद है. ऑनलाइन पोल में तकरीबन 200 देशों के पाठकों ने भाग लिया. अमेरिकियों ने 37 प्रतिशत वोट डाले, जिसके बाद भारतीयों ने 17 प्रतिशत और रूस ने 12 फीसदी वोट डाले.

Next Article

Exit mobile version