घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 9.52 फीसदी बढ़ी
नयी दिल्ली. घरेलू बाजार में नवंबर के दौरान कारों की बिक्री 9.52 प्रतिशत बढ़ कर 1,56,445 इकाई हो गयी, जो पिछले साल के इसी महीने में 1,42,849 इकाई थी. सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिलों की बिक्री 3.05 प्रतिशत घट कर 8,53,254 इकाई रह गयी, जो पिछले […]
नयी दिल्ली. घरेलू बाजार में नवंबर के दौरान कारों की बिक्री 9.52 प्रतिशत बढ़ कर 1,56,445 इकाई हो गयी, जो पिछले साल के इसी महीने में 1,42,849 इकाई थी. सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिलों की बिक्री 3.05 प्रतिशत घट कर 8,53,254 इकाई रह गयी, जो पिछले साल की इसी माह में 8,80,078 इकाई थी. नवंबर माह में दोपहिया वाहनों की बिक्री 4.89 प्रतिशत बढ़ कर 13,01,431 इकाई हो गयी.सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले माह 9.05 प्रतिशत बढकर 47,686 इकाई हो गयी. विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 5.03 प्रतिशत बढ़ कर 16,03,292 इकाई हो गयी, जो नवंबर 2013 में 15,26,514 इकाई थी.