फोटो…प्रशिक्षण से बुनियादी शिक्षा मजबूत होगी : बीइइओ
9 हुसपीएच 0 1- प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक व प्राप्त करते शिक्षक.हैदरनगर (पलामू). बीआरसी कार्यालय सभागार में प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों के लिए बुनियाद प्रशिक्षण 2014-15 की शुरुआत मंगलवार से की गयी. प्रशिक्षण कक्षा एक व दो के लिए शिक्षकों को दिया जा रहा है. प्रशिक्षण दो दिवसीय है, जो क्रमवार चलेगा. प्रशिक्षक के रूप में […]
9 हुसपीएच 0 1- प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक व प्राप्त करते शिक्षक.हैदरनगर (पलामू). बीआरसी कार्यालय सभागार में प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों के लिए बुनियाद प्रशिक्षण 2014-15 की शुरुआत मंगलवार से की गयी. प्रशिक्षण कक्षा एक व दो के लिए शिक्षकों को दिया जा रहा है. प्रशिक्षण दो दिवसीय है, जो क्रमवार चलेगा. प्रशिक्षक के रूप में ब्रजेंद्र कुमार पांडेय व प्रमोद कुमार सिंह प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए बीइइओ रामनाथ प्रसाद श्रमिक ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से बुनियादी शिक्षा को मजबूती मिलेगा. शिक्षकों को प्रशिक्षण के रूप में बच्चों को सरल व खेल-खेल में शिक्षा देने के अलावा कई प्रकार की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकारी पहल के साथ ही शिक्षक भी पूरी तरह जुट गये हैं.