30 साल बाद साथ काम करेंगी लता और आशा

मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर और आशा भोंसले 30 साल बाद एक साथ काम करने जा रही हैं. दोनों बहनों ने अंतिम बार साल 1984 में साथ काम किया था. हालांकि इस बार दोनों बहनें किसी फिल्म में साथ गाना नहीं गा रही हैं. लता अपनी बहन आशा भोंसले का गाना प्रोड्यूस कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 5:02 PM

मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर और आशा भोंसले 30 साल बाद एक साथ काम करने जा रही हैं. दोनों बहनों ने अंतिम बार साल 1984 में साथ काम किया था. हालांकि इस बार दोनों बहनें किसी फिल्म में साथ गाना नहीं गा रही हैं. लता अपनी बहन आशा भोंसले का गाना प्रोड्यूस कर रही हैं. गाना का टाइटल है ‘हवा.’ इसे आशा और शान ने गया है. इसे लता अपने म्यूजिक कंपनी एलएम म्यूजिक के तहत प्रोड्यूस कर रही है. गाना 10 दिसंबर को रिलीज हो रहा है. बहन आशा के साथ 30 साल बाद फिर साथ काम करने को लेकर लता ने कहा, यह बहुत खुशी की बात है कि मैं अपनी बहन के साथ आ रही हूं. हमने साथ में कई सॉन्ग किये, लेकिन उसके साथ गाना मेरे लिए हमेशा चैलेंज रहता है. साथ ही लता ने कहा, यह गाना मेरी भतीजी रचना के ब्रदर इन-लॉ रोहन शाह ने कंपोज किया है. आशा और शान ने इसे गाया है. ऐसे में मैंने फैसला किया कि मेरी कंपनी एलएम म्यूजिक और सारेगामा-एचएमवी मिल कर गाने को प्रोड्यूस करेंगे. गौरतलब है कि दोनों बहनों एक साथ अंतिम बार 1984 में उत्सव फिल्म के लिए गाना गाया था जिसके बोल थे … मन क्यों बहका रे बहका…आधी रात को.

Next Article

Exit mobile version