फोटो : घायल अशोक, राजू व फागु कुंडला पुल के समीप हुई दुर्घटनापिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र के कुंडला पुल के समीप मंगलवार को दो मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों को नगड़ी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भरती कराया गया है. घटना अपराह्न करीब चार बजे की है. बताया जा रहा है कि रांची निवासी फागु उरांव व राजू उरांव बाइक (जेएच01बीडी-2815) से बेड़ो की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में नगड़ी के कुंडला पुल के समीप खरखा (बेड़ो) से रांची की ओर बाइक (जेएच01एएम-4136) से जा रहे अशोक उरांव से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में अशोक उरांव का पैर टूट गया, जबकि राजू उरांव के सिर व छाती में चोट लगी है. फागु उरांव के पैर में चोट आयी है. दुर्घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन घायल
फोटो : घायल अशोक, राजू व फागु कुंडला पुल के समीप हुई दुर्घटनापिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र के कुंडला पुल के समीप मंगलवार को दो मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों को नगड़ी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भरती कराया गया है. घटना अपराह्न करीब चार बजे की है. बताया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है