प्रेमी युगल ने आत्मसमर्पण किया
नगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र अंतर्गत कलकर ग्राम निवासी कन्हाई सिंह खरवार की पुत्री के अपहरण की मामला का पटाक्षेप मंगलवार को हो गया. अपहरण का आरोपी सह सोनवर्षा ग्राम निवासी कुलदीप पाल व कन्हाई सिंह की पुत्री विंदा कुमारी ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया. पुलिस दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र अंतर्गत कलकर ग्राम निवासी कन्हाई सिंह खरवार की पुत्री के अपहरण की मामला का पटाक्षेप मंगलवार को हो गया. अपहरण का आरोपी सह सोनवर्षा ग्राम निवासी कुलदीप पाल व कन्हाई सिंह की पुत्री विंदा कुमारी ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया. पुलिस दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने गढ़वा ले गयी. उल्लेखनीय है कि विगत 20 अक्तूबर को विंदा कुमारी शौच के लिए बाहर गयी थी तथा वापस नहीं लौटी. विंदा के पिता ने युगल पाल पर अपनी पुत्री के अपहरण का मामला कांड (232/14) दर्ज कराया था.