पोताला तिब्बतियन मार्केट दस दिसंबर को कृतज्ञता दिवस मनायेगा
रांची. पोताला तिब्बतियन मार्केट संघ दस दिसंबर को कृतज्ञता दिवस के रूप में मनायेगा. यह दिवस दलाई लामा को नोबेल शांति सम्मान दिये जाने की स्मृति में मनाया जायेगा. इस अवसर पर पोताला मार्केट संघ के द्वारा टाउन हॉल परिसर में दलाई लामा की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना, सामूहिक प्रार्थना एवं प्रसाद वितरण […]
रांची. पोताला तिब्बतियन मार्केट संघ दस दिसंबर को कृतज्ञता दिवस के रूप में मनायेगा. यह दिवस दलाई लामा को नोबेल शांति सम्मान दिये जाने की स्मृति में मनाया जायेगा. इस अवसर पर पोताला मार्केट संघ के द्वारा टाउन हॉल परिसर में दलाई लामा की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना, सामूहिक प्रार्थना एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा. संघ के अध्यक्ष टी डामलुम ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी.