नसबंदी ऑपरेशनों की जटिलताओं से हुई 162 महिलाओं मौत
नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल देश भर में नसबंदी के ऑपरेशनों के दौरान जटिलताओं के कारण कुल 162 महिलाओं की मौत हुई थी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2013-14 में नसबंदी के ऑपरेशनों के दौरान जटिलताओं से तमिलनाडु […]
नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल देश भर में नसबंदी के ऑपरेशनों के दौरान जटिलताओं के कारण कुल 162 महिलाओं की मौत हुई थी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2013-14 में नसबंदी के ऑपरेशनों के दौरान जटिलताओं से तमिलनाडु में सर्वाधिक 30 महिलाओं की मौत हुई. ऐसे ऑपरेशन संबंधी जटिलताओं की वजह से महाराष्ट्र में 23 महिलाओं, आंध्रप्रदेश में 20 महिलाओं, बिहार में 17 महिलाओं, कर्नाटक में 14 और मध्यप्रदेश में 13 महिलाओं की मौत हुई. उन्होंने टी सीताराम लक्ष्मी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि देश भर में किये गये नसबंदी के करीब 45 लाख ऑपरेशनों में से सर्जरी की जटिलताओं के कारण कुछ महिलाओं की मौत हो जाती है. बहरहाल, उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले ही सभी राज्यों के लिए नसबंदी ऑपरेशन के संबंध में पालन किये जानेवाली ‘मानक प्रक्रियाएं’ तय कर दी हैं.