जंगली हाथियों के आने से दहशत में हैं लोग

फोटो- 1 हाठु जंगल में जंगली हाथी2 ग्रामीणो को दौडाता जंगली हाथी3 जंगली हाथी देखने पहुची ग्रामीण4 बेड़ो . बेड़ो प्रखंड के हाठू गांव के जंगल में मंगलवार की अहले सुबह 18 हाथियों का एक झुंड देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वनकर्मी पहुंचे. ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:01 PM

फोटो- 1 हाठु जंगल में जंगली हाथी2 ग्रामीणो को दौडाता जंगली हाथी3 जंगली हाथी देखने पहुची ग्रामीण4 बेड़ो . बेड़ो प्रखंड के हाठू गांव के जंगल में मंगलवार की अहले सुबह 18 हाथियों का एक झुंड देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वनकर्मी पहुंचे. ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के इस झुंड में पांच बच्चे भी हैं. अपराह्न करीब तीन बजे हाथी एनएच 33 पार कर परास जलाशय के समीप जंगल में चले गये. ग्रामीणों ने बताया कि गुमला जिला के तुरीअंबा गांव की ओर से हाथियों को खदेड़ा गया था, जिससे हाथियों का झुंड रात को बेड़ो प्रखंड के लमकना गांव पहुंचा, फिर जंगल में चला गया. हाथियों के आने की सूचना मिलने पर वनपाल मो जफीर आलम, वनरक्षी संजय भगत व मो शमशुल भी पहुंचे. ग्रामीणों के बीच पटाखे का वितरण किया गया. हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में हैं.

Next Article

Exit mobile version