टीवी और मोबाइल से सूचना ले रहे थे डीसी व एसएसपी
सिटी कंट्रोल रूम से अजय दयालसंवाददाता, रांचीसिटी कंट्रोल रूम में सुबह-सुबह से ही गहमा-गहमी थी. सुबह आठ बजे से डीसी विनय कुमार चौबे व एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे, सीआरपीएफ व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी न्यूज चैनल व मोबाइल से हर क्षेत्र की पल-पल की खबर ले रहे थे. गड़बड़ी की सूचना […]
सिटी कंट्रोल रूम से अजय दयालसंवाददाता, रांचीसिटी कंट्रोल रूम में सुबह-सुबह से ही गहमा-गहमी थी. सुबह आठ बजे से डीसी विनय कुमार चौबे व एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे, सीआरपीएफ व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी न्यूज चैनल व मोबाइल से हर क्षेत्र की पल-पल की खबर ले रहे थे. गड़बड़ी की सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारियों व थाना प्रभारी से वहां की स्थिति की जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश दे रहे थे. उनके कान से मोबाइल हट नहीं रहा था. सिटी कंट्रोल के बरामदे से लेकर हर कमरे में अधिकारी व कर्मचारी पल-पल की खबर का अप डेट करने में लगे हुए थे.रिजर्व मतदान कर्मियों ने किया हंगामाकरीब 11.15 बजे कुछ रिजर्व मतदान कर्मी पैसे की मांग को लेकर बरामदे पर आ कर हंगामा करने लगे. उन्होंने उपायुक्त से बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें रिजर्व में रखा गया है और अब तक पैसा नहीं मिला है,जबकि सोमवार शाम को ही उन्हें पैसे मिल जाने चाहिए थे. वे लोग काफी आक्रोशित थे. उनलोगों ने कहा कि इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से भी करेंगे. बाद में नाजिर ने उन्हें पैसे दिये तब जाकर मामला शांत हुआ.