ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक हुए वोटिंग
रामगढ़. शहरी मतदाताओं पर ग्रामीण मतदाता भारी दिखे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू किया गया. इससे पूर्व ही ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. कतार में महिला-पुरुष, युवक -युवतियां कतारबद्ध खड़ी हो गयी. मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान शुरू कर दिया. यह सिलसिला निर्धारित समय तक […]
रामगढ़. शहरी मतदाताओं पर ग्रामीण मतदाता भारी दिखे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू किया गया. इससे पूर्व ही ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. कतार में महिला-पुरुष, युवक -युवतियां कतारबद्ध खड़ी हो गयी. मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान शुरू कर दिया. यह सिलसिला निर्धारित समय तक चला. निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रवेश करने वाले मतदाताओं को मतदान करने का मौका मिला. निर्धारित तीन बजे मतदान केंद्र के प्रवेश द्वारा को सुरक्षा बलों के द्वारा बंद कर दिया गया. लेकिन ग्रामीण मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. इस कारण रामगढ़ नगर के बजाय ग्रामीण बूथों में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा.