गोमिया में 69.70 व बेरमो में 65.58 प्रतिशत हुआ मतदान09 बोक 49 – पत्रकारों से बात करते डीसी व बेरमो एसडीओ – पिछले विधानसभा चुनाव में बेरमो में 59 व गोमिया में 63 प्रतिशत हुआ था मतदान पिछले विधानसभा चुनाव से लगभग छह प्रतिशत की हुई है बढ़ोत्तरी संवाददाता,बोकारो मंगलवार को हुए मतदान में पिछले विस चुनाव की तुलना में लगभग पांच प्रतिशत मतदान में बढ़ोत्तरी हुई है. गोमिया में 69.70 व बेरमो में 65.58 प्रतिशत मतदान हुआ है. उक्त बाते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को चुनाव संपन्न होने बाद पत्रकारों को बतायी. उन्होंने कहा : गोमिया विधानसभा 71.04 प्रतिशत महिला व 68.54 प्रतिशत पुरुष मतदाता, वहीं बेरमो विधानसभा में 66.57 प्रतिशत पुरुष व 64.44 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गोमिया विधानसभा के नक्सल प्रभावित माने जाने वाले मतदान केंद्रों पर 72 प्रतिशत तक मतदान हुआ है. ग्रामीण इलाके में काफी अच्छा मतदान हुआ है. डीसी ने बताया : जिले में कहीं से कोई घटना नहीं हुई. कुछ केंद्रों पर इवीएम मशीन खराब हो गयी थ. इसे 10 बजे के पूर्व बदल दिया गया था. उसके बाद कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. बेरमो व गोमिया के सभी मतदान केंद्रों के इवीएम जमा किये जायेंगे. गोमिया के कुछ बूथों के पोलिंग पार्टी को बुधवार को लाया जायेगा.
गोमिया में 69.70 व बेरमो में 65.58 प्रतिशत हुआ मतदान
गोमिया में 69.70 व बेरमो में 65.58 प्रतिशत हुआ मतदान09 बोक 49 – पत्रकारों से बात करते डीसी व बेरमो एसडीओ – पिछले विधानसभा चुनाव में बेरमो में 59 व गोमिया में 63 प्रतिशत हुआ था मतदान पिछले विधानसभा चुनाव से लगभग छह प्रतिशत की हुई है बढ़ोत्तरी संवाददाता,बोकारो मंगलवार को हुए मतदान में पिछले […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है