रामगढ़ में लगभग 71 तथा बड़कागांव में लगभग साढ़े 65 प्रतिशत मतदान
फोटो फाइल 9आर-जी-जानकारी देते उपायुक्त व अन्य अधिकारी.रामगढ़. मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार को देर संध्या रामगढ़ के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया. पत्रकारों को जानकारी देते हुये उपायुक्त ने बताया कि पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में […]
फोटो फाइल 9आर-जी-जानकारी देते उपायुक्त व अन्य अधिकारी.रामगढ़. मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार को देर संध्या रामगढ़ के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया. पत्रकारों को जानकारी देते हुये उपायुक्त ने बताया कि पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में 70.80 प्रतिशत तथा बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ है. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. साथ ही उपायुक्त ने बताया कि मांडू विधान सभा के 175 बूथ मांडू प्रखंड के तहत रामगढ़ जिला में पड़ते हैं. इस क्षेत्र में कुल 65.82 प्रतिशत मतदान हुआ है. उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा मतदान के दौरान शिकायतें मिलती रहीं. जिस पर तुरंत काररवाई प्रशासन द्वारा की गयी.