वोट डाल ली हूं….गुलाब लेकर जाऊंगी

फोटो..राज कौशिक…देंगे…लाइफ रिपोर्टर @ रांचीअरे यह तो मॉडल बूथ है न….यहां तो हम वोटरों के लिए स्पेशल व्यवस्था है. ऐसी बातें कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज मॉडल बूथ में महिला वोटरों के बीच सुनने को मिली. दिन के 12 बजे के आसपास ग्रुप में पहुंचे कुछ महिला-पुरुष मतदाता वोट देने के बाद आपस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 8:01 PM

फोटो..राज कौशिक…देंगे…लाइफ रिपोर्टर @ रांचीअरे यह तो मॉडल बूथ है न….यहां तो हम वोटरों के लिए स्पेशल व्यवस्था है. ऐसी बातें कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज मॉडल बूथ में महिला वोटरों के बीच सुनने को मिली. दिन के 12 बजे के आसपास ग्रुप में पहुंचे कुछ महिला-पुरुष मतदाता वोट देने के बाद आपस में बातें कर रहे थे. कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज आदर्श बूथ था. यहां बूथ संख्या 256 से 260 तक था. वोटरों के लिए चॉकलेट, गुलाब फूल और चाय की व्यवस्था भी थी. इस केंद्र में महिलाओं की अच्छी संख्या देखने को मिली. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस भी सक्रिय दिखी. …………………………….गुलाब के साथ बेहतरी की उम्मीद वोट देने के बाद बाहर आ रही महिलाओं की टोली का कहना था कि यहां वोटरों को गुलाब फूल और चॉकलेट दिये जा रहे हैं. कहा जाता है कि हर अच्छे काम की शुरुआत मीठा के साथ की जाती है. हमने वोट डाल कर शुरुआत कर दी है. अब उम्मीद करती हूं कि आनेवाली सरकार बेहतर काम करेगी……………………………………………..उत्साहित थे युवाइस केंद्र पर युवा भी काफी संख्या में दिखायी दे रहे थे. ग्रुप में पहुंचे युवा काफी उत्साहित थे. आशुतोष के बताया कि हम पहली बार वोट करने आये हैं. अब तक वोटिंग प्रक्रिया के बारे सुना था, इस बार प्रैक्टिकल कर के देखा है. रंजीत व चंदन का कहना था कि हम जितनी उम्मीद लगाये थे कि वोटिंग के लिए लंबी लाइन लगानी होगी, ऐसा कुछ नहीं हुआ. पहली बार मतदान किया है. उम्मीद करता हूं कि युवा सोच वाली सरकार बने.

Next Article

Exit mobile version