Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में रविवार (28 जून, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 22 नये मामले आये हैं. इस तरह से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2364 पहुंच गयी है. लेकिन, राहत की बात है कि करीब 1800 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अब 559 एक्टिव केस बचा है, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
रविवार (28 जून, 2020) को राज्य में मिले 22 नये मामलों में गढ़वा से 4, गिरिडीह से 4, पूर्वी सिंहभूम से 3, हजारीबाग से 2, कोडरमा से 2, लोहरदगा से 2, रांची से 1, सरायकेला से 2, बोकारो से 1 और पश्चिमी सिंहभूम से 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस तरह से राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2364 हो गयी है.
भले ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन मिल रही है, लेकिन कोरोना को मात भी लोग हर दिन दे रहे हैं. रविवार (28 जून, 2020) को 69 लोग कोरोना संक्रमण से राज्य में स्वस्थ हुए हैं, जो अच्छा संकेत है. ठीक होकर घर जाने वालों की बात करें, तो सिमडेगा से 31, गिरिडीह से 15, पूर्वी सिंहभूम से 9, गोड्डा से 7, रामगढ़ से 5, चतरा से 1 और रांची से 1 व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है.
Also Read: झारखंड में कोरोना से एक और मौत, साहिबगंज के बुजुर्ग ने 27 जून को मेडिका में तोड़ा दम, अब तक रिकॉर्ड पर नहीं
राज्य में रविवार को 559 एक्टिव केस बचे हैं. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम में 164, सिमडेगा में 78, कोडरमा में 36, रांची में 45, हजारीबाग में 54, गुमला में 48, रामगढ़ में 13, पश्चिमी सिंहभूम में 21, देवघर में 11, गिरिडीह में 39, लोहरदगा में 11, धनबाद में 22, गढ़वा में 4, लातेहार में 6, सरायकेला में 19, बोकारो में 16, चतरा में 9, गोड्डा में 8, पलामू में 3, खूंटी में 5, पाकुड़ में 1, दुमका में 3 और साहिबगंज में 4 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
जिले में रविवार को एक सीआईएसएफ जवान कोरोना की चपेट में आये हैं. जाचं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. 28 वर्षीय सीआईएसएफ का जवान जम्मू स्थित कठुआ के हीरानगर से बोकारो पहुंचा था. जांच के बाद कोविड -19 ज्ञात होते ही कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस जवान को नया मोड़ स्थित कोरेंटिन सेंटर में सिंगल रूम आवंटित भी किया गया था. अब बोकारो जिला में कुल सक्रिय मामले 16 हो गये हैं. सभी का बेहतर इलाज चल रहा है और स्थिति सामान्य है.
रविवार को जामताड़ा जिला कोरोना फ्री हो गया है. 4 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया. जिले को कोरोना मुक्त होने से उपायुक्त ने पूरी टीम को बधाई दी है. बता दें कि जून माह के पहले सप्ताह में जिला में हुए कोरोना ब्लास्ट में 26 संक्रमित मरीज मिले थे. इसके बाद से पूरे जिले में भय और दहशत का माहौल बन गया था. लेकिन, महीना समाप्त होते ही जामताड़ा जिला कोरोनामुक्त हो गया. अब जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है. बचे हुए 3 पोजिटिव केस और एक धनबाद से आया हुआ संक्रमित व्यक्ति का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी 4 लोगों को कोविड-19 अस्पताल उदलबनी से डिस्चार्ज कर दिया गया. मौके पर डीसी गणेश कुमार ने सभी कोरोना योद्धाओं को कोरोना मुक्त सर्टिफिकेट, डिस्चार्ज सर्टिफिकेट, आवश्यक दवा, मास्क आदि देकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विदा किया.
झारखंड में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट देश से बेहतर है. झारखंड में रिकवरी रेट 75.86 फीसदी है, वहीं देश में 58.56 फीसदी रिकवरी रेट है.
Posted By : Samir ranjan.