22 नये कोरोना संक्रमित मिले, राज्य में कुल 330 हुए
झारखंड में शुक्रवार को 22 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 330 हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हजारीबाग में सात, गुमला में सात, रामगढ़ में तीन, रिम्स में एक, जमशेदपुर में एक और चाईबासा में तीन पॉजिटिव मिले हैं.
रांची : झारखंड में शुक्रवार को 22 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 330 हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हजारीबाग में सात, गुमला में सात, रामगढ़ में तीन, रिम्स में एक, जमशेदपुर में एक और चाईबासा में तीन पॉजिटिव मिले हैं.बताया गया कि रांची के आइसोलेशन में वार्ड में भर्ती एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है. हालांकि, वह हजारीबाग का ही बताया जा रहा है, जो पिछले कई दिनों से रांची के रिम्स में भर्ती है. इस कारण इस केस की गिनती रांची के संक्रमितों में की गयी है. फिलहाल इनके ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा रहा है.
उधर, रामगढ़ में मिले तीनों संक्रमित मुंबई से लौटे हैं. इनमें एक 12 वर्षीय बच्ची है, जो गोला प्रखंड की रहनेवाली है. वहीं, दो पुरुष मांडू प्रखंड के रहनेवाले हैं. हजारीबाग में मिले सातों कोरोना संक्रमित भी मुंबई से लौटे हैं. इनमें से तीन चौपारण प्रखंड के, दो सदर प्रखंड के और एक-एक इचाक व पदमा प्रखंड के हैं. जमशेदपुर के जुगसलाई में भी एक महिला संक्रमित पायी गयी है. वह कोलकाता से लौटी थी. चाईबासा मे मिले तीनों संक्रमित भी प्रवासी बताये जा रहे हैं. इनमें दो महिला और एक पुरुष है.राज्य में कुल 191 एक्टिव केसझारखंड में अब तक पाये गये कुल 330 संक्रमितों में से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि 136 स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह राज्य में फिलहाल कुल एक्टिव केस 191 हैं.कहां कितने एक्टिव केसरांची 19बोकारो 05हजारीबाग 38धनबाद 05गिरिडीह 15सिमडेगा 01कोडरमा 15देवघर 01गढ़वा 44पू. सिंहभूम 17प. सिंहभूम 04सरायकेला 04लातेहार 04लोहरदगा 02रामगढ़ 06गुमला 10चतरा 01