Jharkhand Corona Update: रांची में 22, धनबाद में 13 मरीज मिले, दोनों डोज लेने पर भी लोग हो रहे संक्रमित

Jharkhand News, Ranchi: झारखंड में कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को रांची में 22, कोडरमा में 18 और धनबाद में 13 नये कोरोना संक्रमित मिले. रांची में सात संक्रमित डिस्चार्ज भी किये गये हैं. पूरे राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 319 हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2021 7:17 AM

Jharkhand News, Ranchi: झारखंड में कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को रांची में 22, कोडरमा में 18 और धनबाद में 13 नये कोरोना संक्रमित मिले. रांची में सात संक्रमित डिस्चार्ज भी किये गये हैं. पूरे राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 319 हो गया है. राजधानी रांची की बात करें, तो यहां 3.69 प्रतिशत की दर से संक्रमित मिले रहे हैं. इस समय रांची में एक्टिव केस की संख्या 125 हो गयी है.

कोडरमा में एक सप्ताह से मिल रहे संक्रमित : राज्य के कोडरमा जिले में पिछले एक सप्ताह से दहाई अंकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. शनिवार को सदर अस्पताल में हुई जांच में 18 लोग संक्रमित मिले. शनिवार को जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 105 हो गयी है.

झारखंड समेत 10 राज्यों में भेजी गयी केंद्रीय टीम: देश के उन 10 राज्यों में बहुपक्षीय केंद्रीय टीम तैनात की गयी है, जहां से कोरोना संक्रमण के नये स्वरूप ओमिक्रोन के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं या जहां बचाव के लिए कोविड टीकाकरण की रफ्तार धीमी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यालय से जारी ज्ञापन के अनुसार इन दस राज्यों में झारखंड के अलावा बिहार, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु,पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं. यह टीम राज्यों में तीन से पांच दिन तक रहेगी.

Also Read: Jharkhand News: असंगठित क्षेत्र के 62.13 लाख श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत, झारखंड में हैं सबसे अधिक मजदूर

दोनों डोज लेने पर भी जयंत सिन्हा और उनकी पत्नी हुए संक्रमित: हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. जयंत सिन्हा ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि उनकी पत्नी भी संक्रमित हैं. वह 19 दिसंबर को हजारीबाग आये थे और वहां कई बैठकों में शामिल हुए थे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड की 19 कोयला खदानें होंगी नीलाम, इन खदानों की लगेगी बोली

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version