22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के विश्वविद्यालयों में अधिकारियों के कई महत्वपूर्ण पद हैं खाली, 32 में से इतने रिक्त

झारखंड के नियमित नियुक्ति नहीं होने से प्रभारियों के भरोसे काम लिया जा रहा है. जबकि स्कूलों में अधिकारियों के कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं. 32 में से 22 से अधिक पद रिक्त हैं.

Ranchi News: झारखंड के विश्वविद्यालयों में अधिकारियों के भी कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं. 32 में से 22 से अधिक पद रिक्त हैं. नियमित नियुक्ति नहीं होने से इन पदों पर प्रभारियों के भरोसे काम लिया जा रहा है. विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के रजिस्ट्रार डॉ विकास कुमार व वित्त पदाधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रांची विवि में रजिस्ट्रार के पद पर फिलहाल डॉ मुकुंद चंद्र मेहता प्रभार में हैं. इसी प्रकार वित्त पदाधिकारी के पद पर डॉ केएएन शाहदेव प्रभार में हैं. जबकि, इस विवि में सहायक कुलसचिव के दो पद खाली हैं.

विनोबा भावे विवि में रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी, सहायक कुलसचिव के पद पर नियमित नियुक्ति नहीं हो सकी है, सभी पद प्रभार में हैं. कोल्हान विवि में नीलांबर-पीतांबर विवि से डॉ जयंत शेखर रजिस्ट्रार के पद पर स्थानांतरित होकर आये हैं. यहां वित्त पदाधिकारी के पद पर रहे डॉ पीके पाणि भी 2023 में सेवानिवृत्त हो जायेंगे. परीक्षा नियंत्रक के पद पर डॉ अजय चौधरी नियमित रूप से नियुक्त हैं. कोल्हान विवि में सहायक कुलसचिव के तीनों पर खाली हैं. इसी प्रकार सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक व सहायक कुलसचिव के पद खाली हैं. यहां भी प्रभारी से काम चलाया जा रहा है. नीलांबर-पीतांबर विवि में भी रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक के पद खाली हैं.

Also Read: झारखंड में शिक्षा विभाग का आदेश ताक पर, 18000 स्कूल नहीं दे रहे बच्चों की उपस्थिति की रिपोर्ट

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक के पद पर नियमित नियुक्ति की गयी है. सहायक कुलसचिव का पद फिलहाल खाली है. जमशेदपुर वीमेंस विवि में रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक के पद प्रभार में हैं. झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार को छोड़ कर वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक के पद खाली हैं. वहीं, झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, सहायक कुलसचिव के पद पर नियमित नियुक्ति नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें