लोकसभा चुनाव जैसा उत्साह नहीं दिखा
डकरा . खलारी प्रखंड के मतदाताओं के बीच लोकसभा चुनाव जैसा उत्साह कहीं नहीं देखा गया. लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता और राजनीतिक कार्यकर्ता दोनों के बीच जो उत्साह का माहौल देखा गया था, ऐसा विधानसभा चुनाव के दौरान कहीं नहीं दिखा. यहां तक की राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी शिथिल दिखाई दिये. ये लोग […]
डकरा . खलारी प्रखंड के मतदाताओं के बीच लोकसभा चुनाव जैसा उत्साह कहीं नहीं देखा गया. लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता और राजनीतिक कार्यकर्ता दोनों के बीच जो उत्साह का माहौल देखा गया था, ऐसा विधानसभा चुनाव के दौरान कहीं नहीं दिखा. यहां तक की राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी शिथिल दिखाई दिये. ये लोग अपने बूथ कार्यकर्ताओं की मदद के लिए तो खूब सक्रिय दिखें, लेकिन मतदाताओं को घर से निकाल कर मतदान कराने का जो काम लोकसभा चुनाव के दौरान कर रहे थे, ऐसा इस बार कहीं नहीं दिखायी दिया. लाचार लोगों ने दिखायी उत्साह डकरा .बूथ नंबर 48 पर मेघनाथ महतो दोनों पैर से लचार, बूथ नंबर 52 पर 92 वर्षीय जासो देवी और बुथ नंबर 50 पर रामजीत महतो एक पैर से लचार मतदान करने आये थे. इन्होंने मुश्किल से बूथों तक पहुंच कर मतदान किया. फोटो 2 98 वर्षीय जासो देवी3 – मेघनाथ महतो4 – रामजीत महतो डकरा के 13 बूथो ंपर 56 प्रतिशत मतदानडकरा के कुल 13 बूथों पर 56 प्रतिशत मतदान हुआ. डकरा में बूथ संख्या 31 से 44 तक मतदान केंद्र बनाये गये थे. यहां कुल 10908 वोटरों में 6100 लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बूथ नंबर 33 पर सबसे अधिक 60 प्रतिशत और बूथ नंबर 40 एवं 43 पर 48 प्रतिशत मतदान हुआ. परेशान दिखे जवान : खलारी में चुनाव संपन्न कराने आये सुरक्षा कर्मियों के लिए खाने-पीने की कहीं व्यवस्था नहीं की गयी थी, जिससे सुरक्षा में लगे जवान काफी परेशान दिखे. जवानों ने सुबह पांच बजे ही सभी बूथों पर मोरचा संभाल लिया था. कहीं-कहीं राजनीतिक दल के कार्यकर्ता ही जवानों को खाने के लिए पैकेट दिये. फोटो 6 बूथ नंबर 44 पर दतवन करते जवान