आदर्श मतदान केंद्र से भी मतदाता नदारद

(तसवीर है राजकुमार फोल्डर में) वरीय संवाददाता, रांची डोरंडा में जवाहर विद्या मंदिर व संत जेवियर्स स्कूल स्थित मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था, यहां भी मतदाता नदारद थे. संत जेवियर्स स्कूल स्थित बूथ संख्या 318 में दिन के 2.15 बजे तक 792 मतदाता में से मात्र 264 ने ही मतदान किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 10:01 PM

(तसवीर है राजकुमार फोल्डर में) वरीय संवाददाता, रांची डोरंडा में जवाहर विद्या मंदिर व संत जेवियर्स स्कूल स्थित मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था, यहां भी मतदाता नदारद थे. संत जेवियर्स स्कूल स्थित बूथ संख्या 318 में दिन के 2.15 बजे तक 792 मतदाता में से मात्र 264 ने ही मतदान किया. यहां के बूथ संख्या 320 में 521 मतदाता में से दिन के 2.20 बजे तक मात्र 221 मतदाताओं ने वोट दिया. इस केंद्र पर कई बूथ बनाये गये थे, सभी बूथों का यही हाल रहा. वोट करने आनेवाले मतदाताओं को चाय भी दी जा रही थी. जवाहर विद्या मंदिर के बूथ संख्या 321 में दिन के दो बजे के बाद 995 मतदाता में से मात्र 331 मतदाताओं ने ही मतदान का प्रयोग किया. यहां के अन्य बूथों का भी यही हाल रहा.

Next Article

Exit mobile version