नयी दिल्ली. लोकसभा में मंगलवार को भाजपा के एक सांसद ने कहा कि चुनाव से पहले वह बेहद स्वस्थ थे, लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने ‘बीमारी मोल ले ली’ है. भाजपा सांसद राजवीर सिंह का इशारा सांसदों को मुहैया कराये गये बीएसएनएल के सिम कार्डवाले मोबाइल फोन की ओर था जिसकी खराब सेवाओं के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब से फोन मिला है फोन मिलता ही नहीं है. फोन मिलता है तो आवाज आती है कि यह नंबर स्थायी रूप से काट दिया गया है. कभी आवाज आती है कि मिलाया गया नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर है. उनकी इन बातों से सदन मेंं मौजूद बाकी सांसद मुस्कुराने लगे और कइयों ने उनकी बात से सहमति जतायी कि बीएसएनएल की मोबाइल सेवा बेहद खराब है. राजवीर सिंह ने सरकार से इन फोनों को वापस लेने या बीएसएनएल की सेवा को दुरुस्त किये जाने की मांग की.
बीएसएन की सेवा से परेशान सांसद ने रोया दुखड़ा
नयी दिल्ली. लोकसभा में मंगलवार को भाजपा के एक सांसद ने कहा कि चुनाव से पहले वह बेहद स्वस्थ थे, लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने ‘बीमारी मोल ले ली’ है. भाजपा सांसद राजवीर सिंह का इशारा सांसदों को मुहैया कराये गये बीएसएनएल के सिम कार्डवाले मोबाइल फोन की ओर था जिसकी खराब सेवाओं के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement