नेशनल गेम्स के लिए रवाना होंगे दृष्टिाधित बच्चे
संवाददाता रांची संत मिखाईल नेत्रहीन विद्यालय की 17 सदस्यीय टीम नेशनल गेम्स के लिए बुधवार को दिल्ली रवाना होगी. इसमें मारसा, नमिता, रश्मि, बबली, शंकर उरांव, शंकर भगत व बुद्धदेव सहित 13 विद्यार्थी शामिल हैं. यह जानकारी प्राचार्या एमटीपी अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि केपटाउन, अफ्रीका में हुए दृष्टिबाधितों की वर्ल्ड कप क्रिकेट चैंपियनशिप […]
संवाददाता रांची संत मिखाईल नेत्रहीन विद्यालय की 17 सदस्यीय टीम नेशनल गेम्स के लिए बुधवार को दिल्ली रवाना होगी. इसमें मारसा, नमिता, रश्मि, बबली, शंकर उरांव, शंकर भगत व बुद्धदेव सहित 13 विद्यार्थी शामिल हैं. यह जानकारी प्राचार्या एमटीपी अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि केपटाउन, अफ्रीका में हुए दृष्टिबाधितों की वर्ल्ड कप क्रिकेट चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम में इस विद्यालय में दसवीं का छात्र गोलू कुमार भी शामिल है.