लावारिस कार मिली, बम की अफवाह

फोटो राज कौशिक कीसंवाददाता,रांची अपर बाजार के महावीर चौक के समीप मंगलवार की सुबह एक लावारिस कार(डीएल-9सी-1168) मिलने से हड़कंप मच गयी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आयी. कार में कई तरह की पोटली व छोटा बैग होने के कारण बम की अफवाह फैल गयी. पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 11:01 PM

फोटो राज कौशिक कीसंवाददाता,रांची अपर बाजार के महावीर चौक के समीप मंगलवार की सुबह एक लावारिस कार(डीएल-9सी-1168) मिलने से हड़कंप मच गयी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आयी. कार में कई तरह की पोटली व छोटा बैग होने के कारण बम की अफवाह फैल गयी. पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया. चेक करने के बाद पता चला कि उसमें बम नहीं है. बाद में पुलिस ने सामान जब्त कर थाना लाया. उसमें दो पर्स, लैपटॉप और खाने के सामान की पोटली थी. कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ठ व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय सिंह ने सामान चेक किया. पुलिस के अनुसार कार पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के रजहरा निवासी रंजीत कुमार पांडेय की निकली. पुलिस ने फोन कर उसे बुलाया. उसने बताया कि कार खराब होने के कारण वह वहीं छोड़ कर चला गया था. वह बिलासपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज का फाइनल इयर का छात्र है. रंजीत कुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि रात में कार खराब हो गयी थी. वह उससे ही बिलासपुर जानेवाला था, लेकिन खराब होने के कारण बस से जाने की सोची. नशे में वह कार को महावीर चौक पर लगा कर वहां से चला गया. उसने रांची में रहनेवाले अपने संबंधी को बताया कि उसकी कार खराब हो गयी है. कार को वह गैरेज में लगा दिया है और अब बस से बिलासपुर जायेगा. लेकिन वह एक होटल में चला गया. वहां नशा की और सो गया. पुलिस ने उसके संबंधी को भी बुलाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बड़ी संस्थान में सीनियर चिकित्सक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. सारी बात जानने के बाद पुलिस ने इंजीनियरिंग के छात्र रंजीत कुमार पांडेय को पीआर बांड पर छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version