रिम्स निदेशक बीमार, कॉटेज मेंभरती
रांची. रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी बीमार हो गये हैं. रिम्स की कॉटेज संख्या 14 में उन्हें भरती किया गया है. उनका इलाज डॉ संजय सिंह की देखरेख चल रहा है. निदेशक डॉ चौधरी ने बताया कि अचानक बुखार आने के कारण उन्हें भरती किया गया है.
रांची. रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी बीमार हो गये हैं. रिम्स की कॉटेज संख्या 14 में उन्हें भरती किया गया है. उनका इलाज डॉ संजय सिंह की देखरेख चल रहा है. निदेशक डॉ चौधरी ने बताया कि अचानक बुखार आने के कारण उन्हें भरती किया गया है.