इटखोरी. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लावालौंग प्रखंड में 68.07 प्रतिशत मतदान होने से जेवीएम समर्थक खुश हैं. वहीं अन्य राजनीतिक दल के कार्यकर्ता थोड़े मायूस हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि लावालौंग में इस बार साइलेंट मतदान हुआ है, जो संभावित परिणाम के विपरीत हो सकता है. मालूम हो कि लावालौंग में कुल मतदाता 29812 हैं. इनमें 20293 लोगों ने वोट डाला है. लावालौंग में हुए मतदान से जेवीएम प्रत्याशी अपने जीत को लेकर आश्वस्त है. वहीं भाजपा के सुजीत भारती, राजद के मनोज चंद्रा व सीपीआइ के विनोद बिहारी पासवान भी जीत का दवा कर रहे हैं. जेवीएम प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इटखोरी. जेवीएम प्रत्याशी गणेश गंझू ने बुधवार को करनी व कदगावां गांव जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हाल पूछा. श्री गंझू ने प्रखंड के अन्य लोगों से भी मुलाकात की. उनके साथ बालेश्वर यादव, सतीश सिंह, मकसूद आलम, लक्ष्मी यादव, मो मोजिम आदि थे. चुनाव कार्यालयों में पसरा सन्नाटा इटखोरी. चुनाव समाप्त होते ही सभी राजनीतिक दलों के चुनाव कार्यालय में वीरानी छा गयी है. बुधवार को अधिकांश कार्यालयों का शटर डाउन रहा. लोग चौक-चौराहों पर ही हार जीत की चर्चा करते रहे. मां भद्रकाली में पूजा की इटखोरी. प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों के प्रति भी आभार जताया.
लावालौंग प्रखंड में 68.07 प्रतिशत मतदान
इटखोरी. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लावालौंग प्रखंड में 68.07 प्रतिशत मतदान होने से जेवीएम समर्थक खुश हैं. वहीं अन्य राजनीतिक दल के कार्यकर्ता थोड़े मायूस हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि लावालौंग में इस बार साइलेंट मतदान हुआ है, जो संभावित परिणाम के विपरीत हो […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है