profilePicture

गिरावट थमी, सेंसेक्स 34 अंक मजबूत

मुंबई. निचले स्तर पर मौजूद दिग्गज शेयरों में लिवाली एवं यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट बुधवार को थम गयी और बीएसई सेंसेक्स 34.09 अंक मजबूत हुआ. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तर पर खुला और दिन में एक समय यह 27,710.03 तक गिर गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 6:01 PM

मुंबई. निचले स्तर पर मौजूद दिग्गज शेयरों में लिवाली एवं यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट बुधवार को थम गयी और बीएसई सेंसेक्स 34.09 अंक मजबूत हुआ. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तर पर खुला और दिन में एक समय यह 27,710.03 तक गिर गया था. हालांकि, दूसरे पहर लिवाली समर्थन से सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबर गया और 34.09 अंक लाभ के साथ 27,831.10 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 765.81 अंक टूटा था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.95 अंक सुधर कर 8,355.65 अंक पर बंद हुआ. ट्रेडिंग फर्मों के लिए सोना आयात नियमों में बदलाव किये जाने की अटकलों से आभूषण विनिर्माता कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी. गीतांजलि जेम्स 8.53 प्रतिशत, टीबीजेड 4.46 प्रतिशत, पीसी जूलर्स 2.31 प्रतिशत और टाइटन 3.99 प्रतिशत मजबूत हुआ. इस बीच, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 221.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.

Next Article

Exit mobile version