शरीफ ने इमरान के साथ राजनीतिक गतिरोध खत्म करने के लिए विचार-विमर्श शुरू किया

इसलामाबाद. सरकार विरोधी प्रदर्शनों का पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ने से चिंतित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विपक्षी नेता इमरान खान के साथ राजनीतिक गतिरोध खत्म करने के लिए अपनी पार्टी की सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श शुरू किया. बीते सोमवार को फैसलाबाद में शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 6:01 PM

इसलामाबाद. सरकार विरोधी प्रदर्शनों का पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ने से चिंतित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विपक्षी नेता इमरान खान के साथ राजनीतिक गतिरोध खत्म करने के लिए अपनी पार्टी की सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श शुरू किया. बीते सोमवार को फैसलाबाद में शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों के बाद दोनों पक्षों ने अपने रुख को नरम किया है. हिंसा के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी थी. कई अन्य घायल हो गये थे. सत्तारुढ़ पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्षी तहरीक-ए-इंसाफ के साथ बातचीत शुरू करने को लेकर अपनी पार्टी के नेताओं के साथ विचार-विमर्श की शुरुआत कर दी है. ‘हिंसा और प्रदर्शनों से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है. प्रधानमंत्री इस अशांति को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं.’ वित्त मंत्री इसहाक डार ने मीडिया से कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय राजनीतिक अस्थिरता को लेकर चिंतित है. इस स्थिति से देश का विकास प्रभावित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version