तमाड़: प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लाल बहादुर सिंह पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तमाड़ पश्चिमी पंचायत के मुखिया रमेश मुंडा ने उनके साथ मारपीट की. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत की गयी है.
रमेश मुंडा के अनुसार वे अपनी पंचायत की सभी स्कूलों में चल रहे मिड डे मील की जानकारी मांगने कार्यालय गये थे, लेकिन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने जानकारी देने से इनकार कर दिया.
इस नोकझोंक शुरू गयी. विवाद बढ़ा और मारपीट की घटना हुई. वहीं बीइइओ ने बताया कि रमेश मुंडा बुधवार को अपराह्न् करीब 3:30 बजे अपने दो सहयोगियों के साथ कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी. मना करने पर मारपीट करने लगे. इस मामले के संबंध में मुखिया से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने मुङो जाति सूचक गाली दी थी. इसके बाद बात बढ़ी और धक्का मुक्की हुई.