रांची के अनघ को 391वां रैंक

रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2013 के दाखिले को लेकर आयोजित जेइइ मेन परीक्षा की रैंकिंग जारी कर दी है. रांची के अनघ प्रसाद को 391वां रैंक मिला है. जबकि इन्हें स्टेट रैंक में छठा रैंक प्राप्त हुआ है. अनघ सीसीएल के चिकित्सक अंब्रेश प्रसाद के पुत्र हैं. परीक्षाफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2013 के दाखिले को लेकर आयोजित जेइइ मेन परीक्षा की रैंकिंग जारी कर दी है. रांची के अनघ प्रसाद को 391वां रैंक मिला है. जबकि इन्हें स्टेट रैंक में छठा रैंक प्राप्त हुआ है. अनघ सीसीएल के चिकित्सक अंब्रेश प्रसाद के पुत्र हैं.

परीक्षाफल में देश भर में 35 हजार से अधिक छात्रों की रैंकिंग राज्य और अखिल भारतीय स्तर पर तय की गयी है. घोषित नतीजे में रांची के अनुपम खंडेलवाल को परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 906 रैंक मिला है, जबकि स्टेट रैंक में इनका स्थान 17वां है. हजारीबाग के अनिकेत खंडेलवाल का स्टेट रैंक सातवां है.

इनकी अखिल भारतीय रैंकिंग 417 है. इन दोनों ने आइआइटी एडवांस की परीक्षा में भी सफलता अजिर्त की है. जेइइ मेन 2013 के अंतिम मेधा सूची और रैंक की सूची जारी कर दी गयी है. झारखंड के अब तक 150 से अधिक परीक्षार्थियों के इसमें सफल होने की सूचना है. झारखंड के स्यान मुखोपाध्याय को परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 198 और स्टेट रैंक में चौथा स्थान मिला है.

परीक्षा में झारखंड के कुमार आयुष को स्टेट रैंक 11 और एआइआर रैंक 779, बाल कृष्णा को स्टेट रैंक 14 और एआइआर रैंक 827 मिला है. सूर्यकांत पांडेय को 20वां रैंक (एआइआर 1139), सृजन को 23वां रैंक (एआइआर 1170), दिव्येंदु मंडल को 24वां (एआइआर रैंक 1281), आयुषि मृगेन को 25वां (एआइआर रैंक 1358), विश्वदीप कर्मकार को 26वां (एआइआर रैंक 1425), कुमार संभव को 28वां (एआइआर रैंक 1470), अपूर्व सर्वजीत को 30वां (एआइआर रैंक 1519), आदर्श कुमार सिंह को 3वां (एआइआर रैंक 1599), कुमार मंतव्य को 35वां 9एआइआर रैंक 1711), अभिजीत कौर को 37वां ( एआइआर रैंक 1731), श्रुति सिन्हा को 39वां (एआआिर रैंक 2079), अमनदीप सिंह को 44वां (एआइआर रैंक 2106), स्थिताप्रज्ञान पारिदा को 47वां (एआइआर रैंक 2282) और मयंक किशोर को 61वां रैंक मिला है. मार्च में देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर सफल अभ्यर्थियों के रैंक जारी किये गये हैं. सीबीएसइ की ओर से 31 मई 2012 को परीक्षा पत्र के परिणाम घोषित किये गये थे.

इसमें सीबीएसइ की ओर से 12वीं उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को अपना अंक पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया था. इसी आधार पर अखिल भारतीय रैंक तय किया गया है. अब सफल अभ्यर्थी अपने रैंक के हिसाब से देश भर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से संपोषित तकनीकी संस्थान, एनआइटी व आइआइआइटी में दाखिला ले पायेंगे. विभिन्न राज्यों के डीम्ड विश्वविद्यालयों में भी सीबीएससी जेइइ मेन के नतीजों से दाखिला लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version