profilePicture

सुरेंद्रनाथ में आज से मिलेगा फॉर्म

रांची : सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में कक्षा यूकेजी में नामांकन के लिए फॉर्म 11 दिसंबर से मिलेगा. फॉर्म 20 दिसंबर तक स्कूल की वेबसाइट २ू२१ंल्लूँ्र.ूङ्मे से डाउनलोड किया जा सकता है. फॉर्म 12 से 20 दिसंबर तक स्कूल कार्यालय में जमा लिया जायेगा. फॉर्म दो से चार बजे के बीच जमा किया जा सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:01 PM

रांची : सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में कक्षा यूकेजी में नामांकन के लिए फॉर्म 11 दिसंबर से मिलेगा. फॉर्म 20 दिसंबर तक स्कूल की वेबसाइट २ू२१ंल्लूँ्र.ूङ्मे से डाउनलोड किया जा सकता है. फॉर्म 12 से 20 दिसंबर तक स्कूल कार्यालय में जमा लिया जायेगा. फॉर्म दो से चार बजे के बीच जमा किया जा सकता है. नामांकन के संबंध में विशेष जानकारी स्कूल की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है. बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल नामकुम बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल नामकुम में कक्षा आठ तक में एडमिशन के लिए फॉर्म बंट रहा है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. इसका समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दो से चार बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. डीएवी कपिलदेव डीएवी कपिलदेव में एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म 15 दिसंबर तक दिया जायेगा. फॉर्म स्कूल की वेबसाइट ६६६.िं५’ंस्र्र’िी५.ङ्म१ॅ से डाउनलोड किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version