बीज खरीद की दी गयी सहमतिवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने आठ करोड़ की लागत से संकर नस्ल का बीज खरीदने का फैसला लिया है. कृषि एवं गन्ना विकास की ओर से आधिकारिक तौर पर बीज खरीद की सहमति दे दी गयी है. बताया जाता है कि सरकार की ओर से मक्का, गेहूं, रबी फसल से संबंधित बीज खरीदे जायेंगे. इसकी दर भी तय कर दी गयी है. अब तक इसके वितरण को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. सूत्र बताते हैं कि सरकार की ओर से संकर नस्ल के बीजों का वितरण किसानों के बीच 15 नवंबर तक कर दिया जाता है. इस बार बीज वितरण कैसे होगा, इस पर फैसला नहीं लिया गया है. धान की अच्छी फसल हो, इसका बीज खरीदा जा रहा है : सचिवविभाग के प्रधान सचिव विष्णु कुमार ने बीज खरीद मामले पर अनिर्णय की स्थिति पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बच रहे हैं. उनसे यह पूछे जाने पर कि किन-किन जिलों से बीज वितरण की मांग आयी है. उन्होंने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि पूर्व में धान का बिचड़ा खरीदने का फैसला विभागीय मंत्री की ओर से लिया गया था. उसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है. सरकार की ओर से धान के बीज की खरीद का आदेश भी संबंधित जिलों को भेज दिया गया है. राज्य में सूखे की स्थिति को देखते हुए उन्नत नस्ल के धान के बीज की खरीद पर फैसला लिया गया है.
आठ करोड़ की लागत से खरीदे जायेंगे संकर नस्ल के बीज?
बीज खरीद की दी गयी सहमतिवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने आठ करोड़ की लागत से संकर नस्ल का बीज खरीदने का फैसला लिया है. कृषि एवं गन्ना विकास की ओर से आधिकारिक तौर पर बीज खरीद की सहमति दे दी गयी है. बताया जाता है कि सरकार की ओर से मक्का, गेहूं, रबी फसल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement