आइएस ने किया चार बच्चों का सिर कलम

बगदाद. इसलामिक स्टेट (आइएस) की दरिंदगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब इसने बच्चों पर भी जुल्म करना शुरू कर दिया है. आइएस ने इराक में चार इसाई बच्चों का सिर कलम कर दिया. मीडिया रिपोर्टों की माने, तो इन बच्चों का कसूर इतना था कि इन्होंने आइएस आतंकवादियों के इसलाम कबूलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:01 PM

बगदाद. इसलामिक स्टेट (आइएस) की दरिंदगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब इसने बच्चों पर भी जुल्म करना शुरू कर दिया है. आइएस ने इराक में चार इसाई बच्चों का सिर कलम कर दिया. मीडिया रिपोर्टों की माने, तो इन बच्चों का कसूर इतना था कि इन्होंने आइएस आतंकवादियों के इसलाम कबूलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. मिरर ऑनलाइन ने बगदाद स्थित ब्रिटिश पादरी कैनन एंड्रयू व्हाइट के हवाले से बताया कि सिर कलम करने की यह वारदात बगदाद के पास क्रिश्चयन परिक्षेत्र में हुई, जिसे हाल ही में आइएस ने अपने कब्जे में लिया है. ऑथार्ेडॉक्स इसाई नेटवर्क से बात करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इसलामिक स्टेट के आतंकवादियों ने उन पर इसलाम धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला, जिसे बच्चों ने मना कर दिया.

Next Article

Exit mobile version