5000 रोजगार शॉपिंग मॉल से
रांची: झारखंड राज्य के गठन के बाद से ही राजधानी रांची में बड़े शॉपिंग मॉल और राष्ट्रीय स्तर के रिटेल मार्केटिंग चेनस्टोर खुलने लगे. बढ़ती मांग को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के मल्टीब्रांड शो रूम भी यहां खुलने लगे. बिग बाजार, रिलायंस मार्ट, रिलांयस फ्रेश, विशाल मेगा मार्ट के रिटेल स्टोर यहां खुले. वहीं पेंटालून […]
रांची: झारखंड राज्य के गठन के बाद से ही राजधानी रांची में बड़े शॉपिंग मॉल और राष्ट्रीय स्तर के रिटेल मार्केटिंग चेनस्टोर खुलने लगे. बढ़ती मांग को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के मल्टीब्रांड शो रूम भी यहां खुलने लगे. बिग बाजार, रिलायंस मार्ट, रिलांयस फ्रेश, विशाल मेगा मार्ट के रिटेल स्टोर यहां खुले. वहीं पेंटालून व रिलायंस ट्रेंड जैसे स्टोर भी खुले हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांड ली, लिवाइस, स्पाइकर, लिलिपुट, रेंगलर, ब्लैकबेरी के एक्सक्लूसिव स्टोर भी खुले हैं. वहीं डोमिनोज, कैफे कॉफी डे जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेस्तरां भी खुले. अब तो आधे घंटे में घर में पिज्जा पहुंचाने की बात होने लगी है.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों के स्टोर से प्रतियोगिता करने के लिए रांची के पुराने प्रतिष्ठानों ने भी अपने-आप में बदलाव लाया. बिग बाजार, कश्मीर वस्त्रलय, फिरायालाल, रेमंड के शो रुम आधुनिक बनाये गये. इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का लूक दिया गया. जैसे भी विदेशी ब्रांडेड कपड़े आपको चाहिए, अब इन प्रतिष्ठानों में भी उपलब्ध हैं.