अब मंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू

रांची: सरकार बनने के आसार देख अब मंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गयी है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बननेवाली सरकार में माना जा रहा था कि कई पुराने चेहरों को बदला जायेगा. इसे देख बुधवार को मथुरा प्रसाद महतो, हेमलाल मुमरू व हाजी हुसैन अंसारी शिबू सोरेन के दरबार में पहुंचे. तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

रांची: सरकार बनने के आसार देख अब मंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गयी है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बननेवाली सरकार में माना जा रहा था कि कई पुराने चेहरों को बदला जायेगा. इसे देख बुधवार को मथुरा प्रसाद महतो, हेमलाल मुमरू व हाजी हुसैन अंसारी शिबू सोरेन के दरबार में पहुंचे. तीनों करीब तीन घंटे तक शिबू के साथ रहे. हेमलाल मुमरू को लेकर चर्चा है कि उनका पत्ता कटेगा ही.

हालांकि, हेमलाल मुमरू ने इसका पुरजोर खंडन किया कि वे बुधवार को शिबू से मिलने आये हैं. इधर, हाजी हुसैन अंसारी भी अब शिबू सोरेन को मनाने में जुटे हैं.

बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने अजरुन मुंडा की सरकार से समर्थन वापस लेने का विरोध किया था, हेमंत उन्हें हाशिये पर डालने की तैयारी में है. यही वजह है कि अब पुराने सारे मंत्रियों ने शिबू के दरबार में लॉबिंग तेज कर दी है. निर्दलीय विधायक बंधु तिर्की भी अपने लिए जोर-शोर से लॉबिंग में जुटे हैं. चमरा लिंडा और विदेश सिंह ने सरकार को समर्थन देने के एवज में बंधु तिर्की के लिए बर्थ की मांग कर दी है.

Next Article

Exit mobile version