इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 12 से

संवाददातारांची. इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 12 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह फेस्टिवल 14 दिसंबर तक चलेगा. मुख्य कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आर्यभट्ट सभागार में होगा. यूथ फेस्टिवल में रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोवीसी डॉ एम रजुउद्दीन, रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:01 PM

संवाददातारांची. इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 12 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह फेस्टिवल 14 दिसंबर तक चलेगा. मुख्य कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आर्यभट्ट सभागार में होगा. यूथ फेस्टिवल में रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोवीसी डॉ एम रजुउद्दीन, रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी भी मौजूद रहेंगे. समारोह में विवि कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. यूथ फेस्टिवल आयोजित करने की जिम्मेवारी इस बार रांची कॉलेज को दी गयी है. तीन दिनों तक चलने वाली इस फेस्टिवल में कई इवेंट होंगे. इनमें से कई इवेंट रांची कॉलेज परिसर में भी होगा.ये तीन दिवसीय कार्यक्रम12 दिसंबर को कोलाज, क्लासिकल वोकल, डिबेट, लाइट वोकल, पोस्टर मेकिंग, एलोकेशन, क्लासिकल इंस्टीट्यूमेंट, क्विज, ग्रुप सांग/ वेस्टर्न, कारटूनिंग प्रतियोगिता होगी. 13 दिसंबर में फोक डांस, ट्राइबल डांस, क्लासिकल डांस, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, वन एक्ट प्ले, रंगोली, स्कीट, क्ले मॉडलिंग, माइम, मिमिकरी प्रतियोगिता होगा. 14 दिसंबर को फोक ऑरकेस्ट्रा, ग्रुप सांग के अलावा पुरस्कार वितरण और समापन समारोह.

Next Article

Exit mobile version