संकल्प को दी गयी श्रद्धांजलि
रांची: शहीद संकल्प कुमार शुक्ला के बूटी मोड़ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. लोगों ने शहीद संकल्प की आत्मा की शांति की कामना की. उनके तसवीर पर पुष्प अर्पित किया और दो मिनट तक मौन रखा. मौके पर पवन कुमार दुबे, पप्पू महतो, सुरेंद्र गुप्ता, नारायण मिश्रा, कैप्टन टीके त्रिपाठी, कैप्टन केएन […]
रांची: शहीद संकल्प कुमार शुक्ला के बूटी मोड़ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. लोगों ने शहीद संकल्प की आत्मा की शांति की कामना की. उनके तसवीर पर पुष्प अर्पित किया और दो मिनट तक मौन रखा. मौके पर पवन कुमार दुबे, पप्पू महतो, सुरेंद्र गुप्ता, नारायण मिश्रा, कैप्टन टीके त्रिपाठी, कैप्टन केएन गुप्ता, अमरनाथ तिवारी, श्याम कुमार मुन्ना, डॉ रुद्रनारायण महतो, संजय मिश्रा, सोनू ओझा, अवधेश सिंह और गौतम सिंह आदि मौजूद थे.