झारखंड में यूपीए की सरकार बनेगी : गिरिनाथ

रांची. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने दावा किया है कि झारखंड में यूपीए की सरकार बनेगी. पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस-राजद-जदयू गंठबंधन की जीत होगी. वह राजद कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के छलावा को जनता समझ चुकी है. तीसरे चरण तक जो मतदान हुए हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:01 PM

रांची. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने दावा किया है कि झारखंड में यूपीए की सरकार बनेगी. पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस-राजद-जदयू गंठबंधन की जीत होगी. वह राजद कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के छलावा को जनता समझ चुकी है. तीसरे चरण तक जो मतदान हुए हैं, इसमें भाजपा के प्रति रुझान कम हुआ है. उन्होंंने कहा कि राजद की अच्छी स्थिति है. आगे भी राजद की स्थिति बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के भाव कम हुए हैं, इसके चलते भारत में तेल की दर कम हुई है, इसे भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है. खाद्यान्न के दाम भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुए हैं, तो फिर भारत में महंगा क्यों है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार कोल ब्लॉक नीलामी के जरिये बड़े भ्रष्टाचार की तैयारी कर रही है. श्री सिंह के साथ राजद के महासचिव मनोज पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, कार्यालय प्रभारी रामकुमार यादव भी उपस्थित थे. लालू प्रसाद आज कई सभाओं को संबोधित करेंगेराजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरुवार को कई सभाओं को संबोधित करेंगे. वह दिन के 11 बजे राजमहल, 12.15 बजे गोड्डा, 1.15 बजे पोड़ैयाहाट, 2.15 बजे जरमुंडी, 3.15 बजे नाला में राजद व यूपीए के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. वह शाम के समय दिल्ली वापस लौट जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version