बिजली चोरी के आरोप में 453 पर प्राथमिकी

वरीय संवाददाता, रांचीबिजली चोरी के आरोप में बुधवार को राज्य भर में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अलग-अलग टीम द्वारा 1742 परिसरों की जांच की गयी. जहां 453 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये. इन पर 79.39 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अभियान में रांची में 75, गुमला में 21, जमशेदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:01 PM

वरीय संवाददाता, रांचीबिजली चोरी के आरोप में बुधवार को राज्य भर में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अलग-अलग टीम द्वारा 1742 परिसरों की जांच की गयी. जहां 453 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये. इन पर 79.39 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अभियान में रांची में 75, गुमला में 21, जमशेदपुर में 66, चाईबासा में 13, धनबाद में 60, चास में 39, डालटनगंज में 23, गढ़वा में 21, दुमका में 14, देवघर में 24, साहेबगंज में 12, हजारीबाग में 33, रामगढ़ में 10, कोडरमा में 17 व गिरिडीह में 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version