देश में तीन करोड़ आवास की कमी
नयी दिल्ली. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने सदन में बुधवार को बताया कि देश में तीन करोड़ लोगों के पास आवास नहीं है. इस समस्या से निपटने के लिए ‘नयी आवास नीति’ तैयार की जा रही है. प्रश्नकाल के दौरान वीरेंद्र कुमार एवं अन्य सांसदों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में नायडू ने […]
नयी दिल्ली. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने सदन में बुधवार को बताया कि देश में तीन करोड़ लोगों के पास आवास नहीं है. इस समस्या से निपटने के लिए ‘नयी आवास नीति’ तैयार की जा रही है. प्रश्नकाल के दौरान वीरेंद्र कुमार एवं अन्य सांसदों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में नायडू ने बताया कि तीन करोड़ लोगों के पास आवास की कमी होना गंभीर चुनौती है. राष्ट्रपति के अभिभाषण में और बाद में प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक सभी लोगों को आवास मुहैया कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में गरीब लोगों के लिए समन्वित आवास योजना पर पहल की जा रही है.