सोनारी में शवदाह गृह निर्माण मामले की सुनवाई जनवरी में होगीरांची. झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को जमशेदपुर में विद्युत शवदाह गृह निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस आरआर प्रसाद व जस्टिस रवि नाथ वर्मा की खंडपीठ में मामले की आंशिक सुनवाई हुई. विस्तृत सुनवाई जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी. इससे पूर्व टाटा स्टील की ओर से बताया गया है कि जमशेदपुर में स्वर्णरेखा व पार्वती नामक दो श्मशान घाट हैं. श्मशान घाट में चार एकड़ से अधिक जमीन खाली है. लकड़ी व विद्युत से शव जलाने की व्यवस्था है. सोनारी मुहल्ले में बड़ी आबादी रहती है. स्कूल भी है. टाटा स्टील लीजधारी है. लीज शर्तों के अनुसार सरकार ने टाउन प्लानिंग की सारी जिम्मेवारी टाटा स्टील को दी है. वर्तमान में मृत्यु दर को देखते हुए और श्मशान घाट बनाये जाने की जरूरत नहीं है. वैसी परिस्थिति में सोनारी में श्मशान घाट बनाया जाना टाउन प्लानिंग के खिलाफ है. पास में भागु बाबा परिसर में शवदाह गृह बनाया जाना उचित नहीं होगा. प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता राजीव शर्मा उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी खरकई इंक्लेव वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जनहित याचिका दायर कर आवासीय क्षेत्र में शवदाह गृह निर्माण का विरोध किया गया है.
सोनारी में श्मशान घाट बनाया जाना टाउन प्लानिंग के खिलाफ होगा : टाटा स्टील
सोनारी में शवदाह गृह निर्माण मामले की सुनवाई जनवरी में होगीरांची. झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को जमशेदपुर में विद्युत शवदाह गृह निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस आरआर प्रसाद व जस्टिस रवि नाथ वर्मा की खंडपीठ में मामले की आंशिक सुनवाई हुई. विस्तृत सुनवाई जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement