महिलाएं चलायेंगी वोडाफोन का स्टोर
फोटो हैरांची. हरमू रोड में वोडाफोन का ग्लोबल डिजाइन एंजल स्टोर खुला. इसका उदघाटन बिहार-झारखंड के बिजनेस हेड राजशेखर मेटगुड ने किया. उन्होंने बताया कि झारखंड सर्किल का यह पहला स्टोर है, जिसका संचालन और प्रबंधन महिलाओं द्वारा किया जायेगा. यह स्टोर रिटेल ग्राहकों के अनुकूल बनाया गया है. वोडाफोन की रिटेल ऑफ टूमोरो योजना […]
फोटो हैरांची. हरमू रोड में वोडाफोन का ग्लोबल डिजाइन एंजल स्टोर खुला. इसका उदघाटन बिहार-झारखंड के बिजनेस हेड राजशेखर मेटगुड ने किया. उन्होंने बताया कि झारखंड सर्किल का यह पहला स्टोर है, जिसका संचालन और प्रबंधन महिलाओं द्वारा किया जायेगा. यह स्टोर रिटेल ग्राहकों के अनुकूल बनाया गया है. वोडाफोन की रिटेल ऑफ टूमोरो योजना के तहत शुरू किया गया है. उदघाटन के अवसर पर श्री मेटगुड ने कहा कि स्मार्ट फोन व मोबाइल इंटरनेट के उपयोग में हो रहे इजाफे के मद्देनजर रिटेल डिजाइन में नया कदम उठाया है.