पटना रांची जन शताब्दी व धनबाद पैसेंजर आज रद्द रहेगी
राजाबेरा स्टेशन पर आज से नन इंटरलॉकिंग कार्य दो टे्रनें रद्द, दो का मार्ग परिवर्तन व दो का आंशिक समापन वरीय संवाददाता रांची. राजाबेरा स्टेशन पर ग्यारह व बारह दिसंबर को नन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा. इस कारण गुरुवार को पटना-रांची जनशताब्दी व रांची-पटना जनशताब्दी के अलावा धनबाद-हटिया पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया […]
राजाबेरा स्टेशन पर आज से नन इंटरलॉकिंग कार्य दो टे्रनें रद्द, दो का मार्ग परिवर्तन व दो का आंशिक समापन वरीय संवाददाता रांची. राजाबेरा स्टेशन पर ग्यारह व बारह दिसंबर को नन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा. इस कारण गुरुवार को पटना-रांची जनशताब्दी व रांची-पटना जनशताब्दी के अलावा धनबाद-हटिया पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है. इसके अलावा गुरुवार को रांची आनेवाली अल्लपुज्जा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मूरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा-धनबाद होकर जायेगी. वहीं आने के क्रम में भी इसी मार्ग से होकर रांची आयेगी. दो ट्रेनों का आशिंक समापन किया गया है.जो ट्रेनें रद्द की गयी हैं – गाड़ी सं़ 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस व गाड़ी सं़ 53335/53336 धनबाद-हटिया-धनबाद सवारी गाड़ी ग्यारह दिसंबर को रद्द रहेगी. आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ की जानेवाली टे्रनें – ट्रेन नंबर 53061/53062 वर्द्घमान-हटिया-वर्द्घमान सवारी गाड़ी का आंशिक समापन गोमो में किया जायेगा तथा यही टे्रन वापसी में गोमो से खुलेगी . ग्यारह को ट्रेन नंबर 68020 धनबाद-झारग्राम मेमू सवारी गाड़ी का आंशिक समापन बोकारो में किया जायेगा तथा वहीं से यह टे्रन वापसी के लिए खुलेगी. परिवर्तित मार्ग से चलायी जानेवाली टे्रनें – ग्यारह को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं़ 13351 धनबाद-अलप्पुजा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मूरी होकर किया जायेगा. वहीं गुरुवार को अलप्पुजा से आ रही ट्रेन 13352 अलप्पुजा-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया मूरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा-धनबाद होकर किया जायेगा .