सात लावारिश शवों का 12 को अंतिम संस्कार (पढ़ कर लगायें)
संवाददाता,रांची रिम्स में महीनों से पड़े सात शवों का अंतिम संस्कार मुक्ति नामक संस्था 12 दिसबंर को हरमू स्थित मुक्ति धाम में करेगी. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि अंतिम संस्कार शवों के धर्म संप्रदाय के अनुसार किया जायेगा. सभी शवों का अंतिम संस्कार सामूहिक रूप से किया जायेगा. इस कार्य में मुक्ति […]
संवाददाता,रांची रिम्स में महीनों से पड़े सात शवों का अंतिम संस्कार मुक्ति नामक संस्था 12 दिसबंर को हरमू स्थित मुक्ति धाम में करेगी. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि अंतिम संस्कार शवों के धर्म संप्रदाय के अनुसार किया जायेगा. सभी शवों का अंतिम संस्कार सामूहिक रूप से किया जायेगा. इस कार्य में मुक्ति नामक संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहेंगे.