रु ंगटा व अहलुवालिया के कार्यालयों पर आयकर का छापा
रुंगटा व अहलुवालिया के कार्यालयों पर आयकर का छापाजांच में अधिकांश कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकालाखबर लिखे जाने तक जांच जारी थीफोटो सिटी ट्रैक में बड़बिल नाम से है फोटो 10 बडिबल -3 रु ंगटा कार्यालय 10 बडिबल -4 केजेएस कार्यालय प्रतिनिधि, बड़बिलओडि़शा के रु ंगटा माइंस लिमिटेड के मुख्य कार्यालय तथा केजेएस अहलुवालिया […]
रुंगटा व अहलुवालिया के कार्यालयों पर आयकर का छापाजांच में अधिकांश कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकालाखबर लिखे जाने तक जांच जारी थीफोटो सिटी ट्रैक में बड़बिल नाम से है फोटो 10 बडिबल -3 रु ंगटा कार्यालय 10 बडिबल -4 केजेएस कार्यालय प्रतिनिधि, बड़बिलओडि़शा के रु ंगटा माइंस लिमिटेड के मुख्य कार्यालय तथा केजेएस अहलुवालिया (माइंस कंपनी) के मुख्य कार्यालय में बुधवार सुबह 10.30 बजे आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा. रुंगटा के कार्यालय में दो गाडि़यों में छह आयकर अधिकारी तथा आठ सुरक्षाकर्मी पहुंचे. आयकर अधिकारियों ने अधिकांश कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया. इसके बाद दस्तावेजों को खंगालने लगे. वहीं बड़बिल स्थित केजेएस अहलुवालिया के मुख्य कार्यालय में साढ़े दस बजे आयकर की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी.