पटना-रांची जन शताब्दी आज रद्द

रांची: राजाबेरा स्टेशन पर ग्यारह व बारह दिसंबर को नन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा. इस कारण गुरुवार को पटना-रांची जनशताब्दी व रांची-पटना जनशताब्दी के अलावा धनबाद-हटिया पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है. इसके अलावा गुरुवार को रांची आनेवाली अल्लपुज्जा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मूरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा-धनबाद होकर जायेगी. वहीं आने के क्रम में भी इसी मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:29 AM

रांची: राजाबेरा स्टेशन पर ग्यारह व बारह दिसंबर को नन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा. इस कारण गुरुवार को पटना-रांची जनशताब्दी व रांची-पटना जनशताब्दी के अलावा धनबाद-हटिया पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है. इसके अलावा गुरुवार को रांची आनेवाली अल्लपुज्जा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मूरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा-धनबाद होकर जायेगी. वहीं आने के क्रम में भी इसी मार्ग से होकर रांची आयेगी. दो ट्रेनों का आशिंक समापन किया गया है.

जो ट्रेनें रद्द की गयी हैं

गाड़ी सं 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस व गाड़ी सं़ 53335/53336 धनबाद-हटिया-धनबाद सवारी गाड़ी ग्यारह दिसंबर को रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से समाप्त/ प्रारंभ की जानेवाली ट्रेनें : ट्रेन नंबर 53061/53062 वद्र्घमान-हटिया-वद्र्घमान सवारी गाड़ी का आंशिक समापन गोमो में किया जायेगा तथा यही ट्रेन वापसी में गोमो से खुलेगी

ग्यारह को ट्रेन नंबर 68020 धनबाद-झारग्राम मेमू सवारी गाड़ी का आंशिक समापन बोकारो में किया जायेगा तथा वहीं से यह ट्रेन वापसी के लिए खुलेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जानेवाली ट्रेनें : ग्11 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं़ 13351 धनबाद-अलप्पुजा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मूरी होकर किया जायेगा.

वहीं गुरुवार को अलप्पुजा से आ रही ट्रेन 13352 अलप्पुजा-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया मूरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा-धनबाद होकर किया जायेगा .

Next Article

Exit mobile version