मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 223 लोगों ने भरा फार्म

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास जिला प्रशासन लगातार कर रहा है. मोरहाबादी मैदान में दो दिन तक लगाये गये शिविर में 223 लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म भरा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:55 PM

रांची (मुख्य संवाददाता). लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास जिला प्रशासन लगातार कर रहा है. मोरहाबादी मैदान में दो दिन तक लगाये गये शिविर में 223 लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म भरा है. इसमें सबसे ज्यादा रांची विधानसभा क्षेत्र में 118 और कांके विधानसभा क्षेत्र में 81 लोगों ने आवेदन जमा कराया. इसके अलावा खिजरी में तीन, मांडर में दो और सिल्ली विभानसभा में एक मतदाता ने अपना नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-06 भरा है. वहीं, रांची के दो मतदाताओं ने मतदाता सूची में सुधार के लिए फार्म जमा किया. इधर, मोरहाबादी मैदान के ऑक्सीजन पार्क के सामने शुक्रवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया. सुबह छह से नौ बजे तक लगे शिविर में गुरुवार को जो लोग आवेदन लेकर गये थे, वह अपना फोटो, पहचान पत्र सहित सभी संबंधित दस्तावेज लेकर आये थे. एक सप्ताह में जिला निर्चावन कार्यालय से सबका नाम मतदाता सूची में जोड़कर स्मार्ट कार्ड बीएलओ के माध्यम से पहुंचा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version