CGL Exam News : सीजीएल परीक्षा के 2231 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया
CGL Exam News : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल)-2023 के 2231 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन (डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन) के लिए आमंत्रित किया गया है. प्रमाण पत्रों का सत्यापन 16 दिसंबर से शुरू होगा, जो 20 दिसंबर तक चलेगा.
रांची. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल)-2023 के 2231 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन (डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन) के लिए आमंत्रित किया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने तय पदों के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक (2231) अभ्यर्थियों को सभी वांछित प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होने को कहा है.
16 से 20 दिसंबर तक दो पालियों में किया जायेगा प्रमाण पत्रों का सत्यापन
जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी आवश्यक सूचना के मुताबिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन 16 दिसंबर से शुरू होगा, जो 20 दिसंबर तक चलेगा. जेएसएससी कार्यालय में सत्यापन का कार्य प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10:30 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 01:30 बजे से शुरू होगी. दोनों पालियों के अभ्यर्थी जांच शुरू होने से एक घंटे पहले जांच स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. 16 दिसंबर को पहले दिन 440 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. इसी तरह अन्य दिनों में भी जांच होगी. अभ्यर्थी जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूलप्रति व एक स्व हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे.
अनुपस्थित होनेवाले अभ्यर्थी 26 व 27 दिसंबर को करा सकेंगे प्रमाण पत्रों की जांच
प्रमाण पत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होने तथा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की अवस्था में संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थितता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है. प्रमाण पत्र जांच को लेकर आयोग ने विहित प्रपत्र भी जारी किया है. जो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहेंगे, वे 26 व 27 दिसंबर को अनुपस्थिति के कारणों का प्रामाणिक तथ्य प्रस्तुत करते हुए अपने प्रमाण पत्रों की जांच करा सकते हैं. इसके बाद वैसे अभ्यर्थियों को अन्य कोई अवसर नहीं दिया जायेगा. आयोग ने यह भी कहा है कि प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुलाना अभ्यर्थी का अंतिम चयन नहीं है.
सीजीएल परीक्षा को लेकर दायर है जनहित याचिका
सीजीएल परीक्षा-2023 को रद्द करने तथा पूरे मामले की सीबीआइ जांच को लेकर प्रकाश कुमार व अन्य की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी है. इस मामले की सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने मामले में प्रतिवादियों को जवाब दायर करने का निर्देश दिया था. हालांकि, परीक्षा की आगे की प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं है.
21 व 22 सितंबर 2024 को हुई थी परीक्षा
सीजीएल परीक्षा 21 व 22 सितंबर 2024 को ली गयी थी. विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 863, कनीय सचिवालय सहायक के 335, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 182, प्लानिंग असिस्टेंट के पांच, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252, अंचल निरीक्षक के 185, बैकलॉग पद कनीय सचिवालय सहायक के आठ पद शामिल हैं. उक्त परीक्षा में कुल 3,04,769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि 6.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है