शहीद बलिहार को दी गयी श्रद्धांजलि

रांची: नक्सली विचारधारा से विद्यार्थियों को परे रहना चाहिए. संत जेवियर्स कॉलेज में गुरुवार को नक्सली हमले में शहीद पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने यह नसीहत दी. मौके पर जोनल आइजी एमएस भाटिया, आइजी (प्रोविजन एंड बजट) आरके मल्लिक, पूर्व डीजीपी आरआर प्रसाद, पूर्व सिटी एसपी रंजीत प्रसाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

रांची: नक्सली विचारधारा से विद्यार्थियों को परे रहना चाहिए. संत जेवियर्स कॉलेज में गुरुवार को नक्सली हमले में शहीद पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने यह नसीहत दी.

मौके पर जोनल आइजी एमएस भाटिया, आइजी (प्रोविजन एंड बजट) आरके मल्लिक, पूर्व डीजीपी आरआर प्रसाद, पूर्व सिटी एसपी रंजीत प्रसाद, सिल्ली के डीएसपी आनंद जोसफ तिग्गा, हटिया के डीएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा व अन्य पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त वर्ग से सतर्क किया. अच्छा नागरिक बनने के लिए कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र रहे शहीद अमरजीत बलिहार व धनबाद के शहीद एसपी रणधीर प्रसाद से प्रेरणा लेने की बात भी कही.

इस अवसर पर सभी ने नक्सली हमले में मारे गये शहीदों और उत्तराखंड आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा. मौके पर डॉ फ्रैंकलिन बखला ने कहा कि कर्तव्य की बलिवेदी पर शहादत देने वाले स्व एसपी बलिहार कॉलेज के गौरव हैं. इस अवसर पर प्राचार्य फादर डॉ निकोलस टेटे व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version